Delhi New CM: कौन बनेगा दिल्ली का अगला सीएम, शपथग्रहण की तैयारियों के बीच दावेदारों ने बता दिया | ABP NEWS
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 18 Feb 2025 04:33 PM (IST)
Delhi New CM: दिल्ली के मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह 20 फरवरी की शाम 4:30 बजे होगा. नए सीएम कैबिनेट सदस्यों के साथ रामलीला मैदान में शपथ लेंगे. इसके लिए रामलीला मैदान में तैयारी शुरू हो गई है. शपथ ग्रहण और सरकार गठन को लेकर आज शाम बीजेपी की बैठक होगी. बैठक में विधायक दल की बैठक को लेकर समय और तारीख तय होगी. बैठक में शपथ ग्रहण समारोह के इंचार्ज विनोद तावड़े और तरूण चुग मौजूद रहेंगे. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और दिल्ली बीजेपी संगठन के पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे. शपथ ग्रहण की तैयारियों, सीटिंग अरेंजमेंट और गेस्ट लिस्ट को इस बैठक में फाइनल किया जाएगा.