Delhi-NCR Weather: तेज आंधी-तूफान के चलते सब कुछ बर्बाद, देखिए किन जगहों पर हुआ भारी नुकसान |
एबीपी न्यूज़ टीवी | 22 May 2025 09:45 AM (IST)
DELHI WEATHER UPDATE: बीती शाम Delhi NCR में मौसम ने अचानक करवट ली, जिसके परिणामस्वरूप तेज हवाएं, बारिश और ओलावृष्टि हुई। इस मौसमी बदलाव ने गर्मी से तो राहत प्रदान की, परन्तु Delhi, Noida, Ghaziabad, Greater Noida, Hapur और Meerut में जलभराव, पेड़ उखड़ने तथा होर्डिंग्स गिरने से जनजीवन एवं यातायात प्रभावित हुआ। कुल मिलाकर बारिश ने Delhi NCR को लाचार कर दिया।