Earthquake Mock Drill: दिल्ली में 55 जगहों पर 'भूकंप' से निपटने की तैयारी!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 01 Aug 2025 01:02 PM (IST)
दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा दिल्ली में कई स्थानों पर मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। इस अभ्यास का मुख्य उद्देश्य बड़े पैमाने पर आपदाओं की स्थिति में नागरिक और रक्षा एजेंसियों के बीच समन्वय और तैयारी का जायजा लेना था। इसके तहत, भूकंप जैसी आपातकालीन स्थितियों से निपटने की तैयारियों को परखा गया। मॉकड्रिल में दिल्ली फायर ब्रिगेड, नागरिक सुरक्षा, एनडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन ने मिलकर हिस्सा लिया। अभ्यास के दौरान फंसे हुए लोगों की मदद करने, उनकी तलाश करने और राहत बचाव अभियान चलाने की प्रक्रियाओं का जायजा लिया गया। घायलों को उठाकर इलाज के लिए ले जाने, स्ट्रेचर और दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने जैसे दृश्यों का अभ्यास किया गया। एम्बुलेंस के माध्यम से मरीजों को अस्पताल रेफर करने की प्रक्रिया भी परखी गई। यह मॉकड्रिल दिल्ली में कुल 55 जगहों पर आयोजित की गई, जिसका मकसद आपदा की स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया और बचाव कार्यों की क्षमता को बढ़ाना है।