Delhi Kanjhawala Case : अंजलि की सहेली, उलझी पहेली | मामले से जुड़ी तमाम बड़ी अपडेट्स
ABP News Bureau | 07 Jan 2023 03:33 PM (IST)
Delhi Girl Dragged Case: दिल्ली के सुल्तानपुरी में हुए सड़क हादसे में मरने वाली लड़की अंजलि के केस में हर रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं. अब अंजलि के साथ मौजूद दोस्त निधि के बारे में बड़ी जानकारी सामने आई है. साल 2020 में उसे ड्रग्स केस में गिरफ्तार किया गया था. जानकारी के मुताबिक, जमानत मिलने के बाद भी निधि एक महीने से ज्यादा समय तक जेल में रही थी.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, निधि को 15 दिसंबर 2020 को जमानत मिल गई थी लेकिन वह 15 जनवरी 2021 को जेल से बाहर आई. कोर्ट से आदेश मिलने के बाद भी लोग एक महीने बाद जमानत कराने पहुंचे थे. 31 जनवरी 2021 को इस मामले की चार्जशीट पेश की गई थी.