अंजलि-निधि के साथ वो लड़का कौन ? | Delhi Kanjhawala Case
ABP News Bureau | 06 Jan 2023 04:07 PM (IST)
Kanjhawala Case Sixth Accused Arrested: कंझावला कांड में दिल्ली पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने मामले में छठे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है. अब जिसे गिरफ्तार किया गया है उसी की कार से हादसे को अंजाम दिया गया था. बलेनो कार का मालिक आशुतोष पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. इससे पहले, बीते रविवार यानी 1 जनवरी को पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया था. दिल्ली पुलिस ने गुरुवार (5 जनवरी) को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया था कि हादसे के वक्त आशुतोष मौजूद नहीं था लेकिन उसने बाद में आरोपियों की मदद की थी. दिल्ली पुलिस ने बताया था कि मामले में दो आरोपी और हैं, जिन्हें गिरफ्तार किया जाना है. उनमें से आशुतोष तो गिरफ्तार हो चुका है, पुलिस को अब दूसरे संदिग्ध यानी अंकुश खन्ना की तलाश है. पुलिस ने कहा था मामले में 5 नहीं, बल्कि 7 आरोपी हैं.