ABP न्यूज के अनुसार, दक्षिण पश्चिम दिल्ली के सत्या निकेतन इलाके में एक कैफे के बाहर फायरिंग से हड़कंप मच गया। पुलिस के मुताबिक, जहांगीरपुरी इलाके से कुछ युवक बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए इस कैफे में आए थे। कैफे में सीट को लेकर मैनेजर के साथ विवाद होने के बाद युवकों ने कैफे के बाहर हवाई फायरिंग कर दी। फायरिंग की घटना से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए FIR दर्ज की और दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच जारी है और पुलिस स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश कर रही है।
Delhi Firing News : दिल्ली के सत्या निकेतन इलाके के एक कैफे के बाहर फायरिंग होने से मचा हड़कंप
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 26 Aug 2024 09:34 AM (IST)