Delhi Elections: ग्रंथी-पुजारी सम्मान योजना पर उठे सवाल तो AAP ने BJP को दे दिया ओपन चैलेंज! | ABP
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 31 Dec 2024 02:51 PM (IST)
पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना के लिए रजिस्ट्रेशन की शुरुआत आज हुई। इस योजना का शुभारंभ मरघट वाले बाबा के मंदिर ISBT में किया गया, जहां मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंदिर में दर्शन किए। खास बात यह थी कि आज इस मंदिर के महंत जी का जन्मदिन भी था, जिसे मनाते हुए केजरीवाल ने पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना की शुरुआत की। इस दौरान बीजेपी ने रजिस्ट्रेशन रोकने की पूरी कोशिश की, लेकिन भक्तों का कहना था कि उन्हें अपने भगवान से मिलने से कोई नहीं रोक सकता। बीजेपी का आरोप है कि यह योजना केवल चुनावी फायदे के लिए शुरू की गई है, जबकि आम आदमी पार्टी इसे पुजारियों और ग्रंथियों का सम्मान देने की दिशा में एक बड़ा कदम बता रही है।