Delhi Elections 2025: केजरीवाल की एक और गारंटी, RWA के तहत होगी सिक्योरिटी गार्ड की नियुक्ति
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 10 Jan 2025 12:55 PM (IST)
आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में एक और अहम गारंटी दी है। पार्टी ने कहा है कि अगर उनकी सरकार बनी तो दिल्ली के सभी RWA (रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन्स) को अपने इलाके में सिक्योरिटी गार्ड नियुक्त करने के लिए दिल्ली सरकार से उचित राशि दी जाएगी। इसका उद्देश्य स्थानीय सुरक्षा को मजबूत करना है ताकि किसी भी अनधिकृत व्यक्ति का प्रवेश रोका जा सके और अपराधों को नियंत्रण में रखा जा सके। जैसे AAP सरकार ने दिल्ली में सीसीटीवी कैमरे लगवाए, वैसे ही अब RWA के जरिए सिक्योरिटी गार्ड मुहैया कराए जाएंगे। यह AAP की चुनावी गारंटी है, जिसे लेकर पार्टी ने दिल्लीवासियों से समर्थन की अपील की है।