Delhi Election Result: त्रिलोकपुरी में विकास की रफ्तार को कैसे तेज करेंगे नए विधायक ? ABP NEWS
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 09 Feb 2025 07:14 PM (IST)
धन्यवाद रैली के दौरान, नवनिर्वाचित विधायक रविकांत उज्जैनवाल के पिता महेश उज्जैनवाल और उनके उत्साही समर्थकों ने मिलकर एक जोशपूर्ण माहौल तैयार किया...महेश उज्जैनवाल ने बातचीत के दौरान बताया कि आज का दिन उनके लिए खास है, क्योंकि 26 साल बाद बीजेपी ने प्रदेश में अपनी जगह बनाई और भ्रष्टाचार से घिरी आम आदमी पार्टी सरकार को हरा दिया...उन्होंने यह भी कहा कि अब बीजेपी के नेतृत्व में सभी ठप पड़े विकास कार्यों को फिर से गति मिलेगी, और जनता को हर क्षेत्र में विकास का अहसास होगा...रैली में लोगों का उत्साह साफ नजर आ रहा था, हर जगह विधायक को मालाओं से स्वागत किया जा रहा था...