Delhi Election: दिल्ली में वोटिंग से पहले AAP ने लगाया ऐसा आरोप उड़ गए सबके होश! | ABP NEWS
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 04 Feb 2025 11:35 AM (IST)
करीब 10 बजे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता एक गाड़ी की तलाशी लेते हैं तब एक गाड़ी से तमाम सूट निकलते हैं. मौके पर हंगामा होता है जिसके बाद पुलिस पहुंचती है और गाड़ी को फिलहाल इंद्रपुरी थाने लाया जाता है और उसकी पड़ताल की जा रही है. AAP ने ट्वीट करके कहा कि दिल्ली के राजिंदर नगर विधानसभा में वोट के बदले सूट और पैसे बंटवा रहा है BJP उम्मीदवार उमंग बजाज. राजेंद्र नगर में सूट सलवार से भरी एक गाड़ी पकड़ी गई. जो BJP के कैंडिडेट उमंग बजाज की है, गाड़ी में उमंग बजाज के रिश्तेदार भी बैठे पकड़े गए.