Delhi Election 2025: AAP पर भारी पड़ रही योजनाएं, Kejriwal के खिलाफ केस दर्ज कराने की उठी मांग
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 26 Dec 2024 09:24 AM (IST)
अब बात दिल्ली में आम आदमी पार्टी की संजीवनी और महिला सम्मान योजना पर गहराते विवाद की..जिसको लेकर अपडेट ये है कि केजरीवाल के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की गई है...दिल्ली पुलिस को कुल तीन शिकायतें सौंपी गई हैं..जिनमें केजरीवाल पर महिलाओं से धोखे और दिल्ली की जनता से धोखे का आरोप लगाए गए हैं...उन पर FIR दर्ज करने और गिरफ्तार करने की मांग की गई है.. तो आम आदमी पार्टी की जिन योजनाओं को दिल्ली के दंगल में गेमचेंजर माना जा रहा था..उन योजनाओं पर आखिर आम आदमी पार्टी की सरकार के मंत्रालयों ने ही सवाल क्यों उठाए..कैसे उन्हें फर्जीवाड़ा नजर आया..जानिए इस रिपोर्ट में