ABP News: दिल्ली में एक बड़ा हादसा टल गया है। दिल्ली में सवारियों से भरी डीटीसी बस अचानक धू-धूकर जल गई। यह घटना उस समय हुई जब बस में सवार लोग अपने गंतव्य की ओर जा रहे थे। अचानक लगी आग ने बस को पूरी तरह से चपेट में ले लिया, लेकिन शुक्र है कि समय पर आग बुझाने की कोशिशों और बचाव उपायों के चलते कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। सभी सवारियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। स्थानीय दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया और आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
Delhi DTC Bus Fire: दिल्ली में बड़ा हादसा, धू-धूकर जली सवारियों से भरी DTC बस | ABP News | Breaking
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 29 Aug 2024 12:38 PM (IST)