Building Collapse: Delhi के Daryaganj में दर्दनाक हादसा, 3 मजदूरों की मौत!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 20 Aug 2025 05:30 PM (IST)
दिल्ली के दरियागंज इलाके में दोपहर एक दर्दनाक हादसा हुआ। सद्भावना पार्क के नजदीक एक तीन मंजिला पुरानी इमारत का एक हिस्सा अचानक भरभरा कर गिर गया। इस भयावह हादसे में तीन लोगों की जान चली गई। ये तीनों मजदूर इस बिल्डिंग को तोड़ने का काम कर रहे थे। इमारत पूरी तरह मलबे में तब्दील हो गई है। हादसे के बाद मलबे से चीख-पुकार की आवाजें आने लगीं। सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस, एनडीआरएफ, एमसीडी के अधिकारी और फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। राहत और बचाव कार्य जारी है। जेसीबी मशीनों से मलबा हटाने का काम चल रहा है। यह पता लगाया जा रहा है कि मलबे के नीचे और लोग तो नहीं दबे हैं। यह इमारत काफी पुरानी थी और इसके डेमोलिशन का काम चल रहा था।