Lockdown में गए मजदूरों का दिल्ली वापस आना शुरू, रेलवे और बस स्टेशनों पर की जा रही कोरोना टेस्टिंग
ABP News Bureau | 02 Jun 2021 02:38 PM (IST)
दिल्ली में अनलॉक की प्रक्रिया के तहत फैक्ट्रियों और कंस्ट्रक्शन साइट को काम करने की इजाज़त दी गई है... और अब इन काम से जुड़े मजदूरों के वापस आने की संख्या भी बढ़ी है. सरकार की ओर से बाहर से आने वाले मजदूरों की टेस्टिंग की भी व्यवस्था की गई है... दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर टेस्टिंग कैम्प लगाया गया है जहां दिल्ली में आने वाले और बाहर जाने वाले दोनों तरह के लोगों की टेस्टिंग की व्यवस्था की गई है... आनंद विहार बस अड्डे पर भी मोबाइल टेस्टिंग वैन लगाई गई है जहां बाहर से आने वाले मजदूरों की रैंडम टेस्टिंग की जा रही है.