Delhi Coaching Basement Case: Swati Maliwal पहुंचीं Old Rajinder Nagar | Rau's IAS Basement
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 28 Jul 2024 10:18 AM (IST)
Delhi Coaching Basement Rau's IAS Study Circle Basement Incident: दिल्ली के राजेंद्र नगर स्थित राव IAS अकादमी के बेसमेंट में शनिवार को हुई भारी बारिश के बाद पानी भरने की वजह से तीन छात्रों की मौत हो गई है. इस हादसे के बाद बीजेपी और आप दोनों एक-दूसरे पर आरोप लगा रही हैं. इसी बीच इस हादसे को लेकर चश्मदीद ने ABP न्यूज़ को बताया कि किस वजह से ये हादसा हुआ है. चश्मदीद ने किया बड़ा खुलासा इस हादसे को लेकर एक चश्मदीद ने बताया, ' राव IAS अकादमी के बेसमेंट में बायोमैट्रिक लगा हुआ है. बिना अंगूठा लाए, आप बाहर नहीं आ सकते हैं. इसी वजह से मुझे लगता है कि पानी की वजह से बायोमैट्रिक मशीन खराब हो गई थी और कोई भी बाहर नहीं निकल सका. चश्मदीद ने आगे कहा, 'इस हादसे के लिए प्रशासन जिम्मेदार है. यहां के मौजूदा विधायक और सांसद एक-दूसरे पर आरोप लगाते रहते हैं.'