Delhi Building Collapse: Seelampur में 4 मंजिला इमारत ढही, कई फंसे, बचाव जारी!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 12 Jul 2025 10:38 AM (IST)
दिल्ली के सीलमपुर इलाके में एक चार मंजिला इमारत ढह गई है। इस हादसे में तीन से चार लोगों को मलबे से बाहर निकाला गया है। बताया जा रहा है कि कुछ और लोग भी मलबे में दबे हो सकते हैं। मौके पर राहत और बचाव का काम जारी है। स्थानीय लोग भी बचाव कार्य में मदद कर रहे हैं। वे मानव श्रृंखला बनाकर मलबे से ईंट-पत्थर हटा रहे हैं। यह इमारत एक शंकरी गली में गिरी है, जिससे बचाव कार्य में समय लग सकता है। हादसे के बाद आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और मदद शुरू कर दी। कहा जा रहा है कि 3-4 लोग इसमें दब गए और मौके पर ही उन्होंने दम भी तोड़ दिया। हालांकि, इमारत गिरने की वजह अभी साफ नहीं है। दो दिन पहले दिल्ली में मूसलाधार बारिश हुई थी। इस हादसे में कितने लोग दबे हैं और कितने लोगों को निकाला गया है, इसकी स्थिति धीरे-धीरे साफ होगी। राहत और बचाव दल लगातार काम कर रहा है।