BMW Crash: चश्मदीद का बड़ा खुलासा, आरोपी महिला ने बताया 19 KM दूर अस्पताल का रास्ता!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 15 Sep 2025 05:22 PM (IST)
BMW से हुए अक्सीडेंट में नवजोत और उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हुए थे. मौके पर चश्मदीद गुलफाम ने उन्हें अपनी गाड़ी में रखकर अस्पताल पहुंचाया. गुलफाम ने खुलासा किया है कि घायलों को अस्पताल लेकर गई आरोपी महिला भी गुलफाम के साथ कार में गई और उसने ही गुलफाम को अस्पताल का रास्ता बताया. महिला लगातार फ़ोन पर किसी से बात कर रही थी. गुलफाम ने बताया कि "मैडम ने बोला मेरे को यह लगा कि उनके साथ के पर्सन हैं इसलिए मैं वहाँ गया." अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर पहले से तैनात थे. हादसे के बाद घायलों को 19 किलोमीटर दूर ले जाया गया, जिससे इलाज में देरी होने की आशंका जताई जा रही है. सवाल उठ रहे हैं कि घटनास्थल के पास कई बड़े अस्पताल होने के बावजूद एक दूर के नर्सिंग होम को क्यों चुना गया.