Delhi BMW Crash: दिल्ली हादसे के चश्मदीद गुलफाम का चौंकाने वाला खुलासा!! |
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 15 Sep 2025 02:46 PM (IST)
राजधानी दिल्ली में रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें वित्त मंत्रालय में कार्यरत डेप्युटी सेक्रेटरी नवजोत सिंह की मौत हो गई. यह हादसा धौलाकुआं के दिल्ली कैंट मेट्रो स्टेशन के पास हुआ, जब उनकी मोटरसाइकिल को गुरुग्राम निवासी गगनप्रीत द्वारा चलाई जा रही एक तेज रफ्तार BMW कार ने टक्कर मार दी. नवजोत सिंह अपनी पत्नी संदीप के साथ बंगला साहिब गुरुद्वारा से घर लौट रहे थे. टक्कर के बाद नवजोत सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी की हालत गंभीर है. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है, जिसमें सबूतों को नष्ट करने और छुपाने की धाराएं भी शामिल हैं. परिवार ने सवाल उठाया है कि दुर्घटनास्थल के पास कई अस्पताल होने के बावजूद घायलों को लगभग 19 किलोमीटर दूर एक निजी अस्पताल क्यों ले जाया गया, और उन्होंने न्याय की मांग की है.