Delhi BMW Crash: अफसर घायल पड़े थे...पुलिस कहां थी? Deputy Secretary
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 15 Sep 2025 10:26 PM (IST)
दिल्ली में हुए एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे देश को झकझोर दिया है। धौलाकुआं इलाके में एक तेज रफ्तार BMW कार ने वित्त मंत्रालय के डेप्युटी सेक्रेटरी नवजोत सिंह की मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई। हादसे में उनकी पत्नी संदीप कौर गंभीर रूप से घायल हो गईं। पुलिस ने BMW चला रही महिला गगनप्रीत कौर को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में कई गंभीर सवाल उठ रहे हैं। नवजोत सिंह की पत्नी संदीप कौर ने FIR में आरोप लगाया है कि "मेरी बार बार अपील के बावजूद वह लेडी हमें नजदीकी अस्पताल नहीं लेकर गए। जानबूझकर बहुत दूर एक छोटे से अस्पताल में ले जाकर अडमिट करा दिया।" आरोप है कि आरोपी महिला ने घायलों को 19 किलोमीटर दूर एक ऐसे अस्पताल में भर्ती कराया जो उसके किसी जानकार का है। पुलिस ने सबूतों को नष्ट करने और छुपाने की धाराओं के तहत भी मामला दर्ज किया है। हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों द्वारा मदद के बजाय वीडियो बनाने पर भी सवाल उठे हैं। दिल्ली में सड़क हादसों में मरने वालों की संख्या आतंकी हमलों से भी ज्यादा है, जिसमें तेज रफ्तार एक बड़ी वजह है।