Delhi BMW Accident: वित्त मंत्रालय के Deputy Secretary Navjot Singh की मौत, आरोपी Gaganpreet गिरफ्तार
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 15 Sep 2025 05:10 PM (IST)
राजधानी दिल्ली में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। वित्त मंत्रालय में कार्यरत डेप्युटी सेक्रेटरी नवजोत सिंह की इस हादसे में मौत हो गई। यह हादसा धौलाकुआं के दिल्ली कैंट मेट्रो स्टेशन के पास हुआ, जहाँ उनकी मोटरसाइकिल को एक तेज रफ्तार बी एम डब्ल्यू ने टक्कर मार दी। नवजोत सिंह अपनी पत्नी के साथ बंगला साहिब गुरुद्वारा से हरिनगर स्थित अपने घर वापस जा रहे थे। टक्कर इतनी जोरदार थी कि नवजोत सिंह को अस्पताल ले जाते समय ही मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी गगनप्रीत को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को पहले अस्पताल से हिरासत में लिया गया था और पूछताछ के बाद गिरफ्तारी हुई। इस हादसे के बाद कई सवाल उठ रहे हैं। एक बड़ा सवाल यह है कि आरोपी पीड़ितों को इलाज के लिए घटनास्थल से 19 किलोमीटर दूर अस्पताल क्यों ले गया, जबकि पास में कई अस्पताल मौजूद थे। यह भी सवाल है कि अपने परिचित के अस्पताल में ही इलाज के लिए क्यों ले जाया गया और घायलों का इलाज कराने के लिए वक्त क्यों गंवाया गया।