Delhi Blast Case Update: आतंक की टोली के पास यहां से आता था पैसा! | Al Falah University
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 22 Nov 2025 10:09 PM (IST)
आतंकी डॉक्टर मुजम्मिल की EXCLUSIVE इंटेरोगेशन रिपोर्ट से दिल्ली टेरर पर आप देख रहे हैं बड़ा खुलासा फरीदाबाद की अल फलाह यूनिवर्सिटी से गिरफ्तार आतंकी डॉक्टर मुजम्मिल से पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है...ये खुलासा विस्फोटक खरीद की फंडिंग से जुड़ा है...डॉ मुजम्मिल ही वो आतंकी है जिसके पास से -हथियार-केमिकल पाउडर-टाइमर-रिमोट और IED उपकरण बरामद किए गए थे डॉ. मुजम्मिल ने कबूला है कि ये सारा सामान आतंकी डॉक्टर उमर ने जुटाया था...लेकिन इसके लिए सारे आतंकियों ने एक टेरर टीम बनाकर फंडिंग की थी... -आतंकी डॉक्टर अदील ने विस्फोटक खरीदने के लिए 8 लाख रुपए दिए-आतंकी डॉक्टर मुजम्मिल ने 5 लाख रुपए दिए-आतंकी डॉक्टर मुजफ्फर अहमद ने 6 लाख रुपए दिए...मुजफ्फर अहमद अभी फरार है...ये डॉक्टर अदील का भाई है