Dehradun Cloudburst: सहस्त्रधारा में तबाही, Hotel-घर सब बर्बाद
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 16 Sep 2025 07:10 PM (IST)
उत्तराखंड के देहरादून में भारी बरसात के बाद बादल फटने से सबसे ज्यादा तबाही हुई। देहरादून के पास सहस्त्रधारा में नदी के किनारे बने होटल, रेस्टोरेंट्स और घर बर्बाद हो गए। रात 11 बजे के बाद आए सैलाब ने सुबह तक कई होटलों का नामोनिशान मिटा दिया। एक कारोबारी ने बताया कि उनका '20 कमरे का होटल खत्म हो गया'। कई लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं। मालदेवता और सहस्त्रधारा जाने वाला रास्ता भी एक दूसरी नदी के खतरनाक रूप की वजह से कट गया। शहर के अंदर बनी मार्केट भी सैलाब से बर्बाद हो गई। देहरादून के पोंडा में देवभूमि इंस्टीट्यूट में पानी भरने से 200 स्टूडेंट्स फंस गए, जिन्हें SDRF ने सुरक्षित बाहर निकाला। ऋषिकेश की चंद्रभाग नदी में पानी का स्तर बढ़ने से कई गाड़ियां फंस गईं, जिनमें फंसे तीन लोगों को SDRF ने बचाया। हरिद्वार नेशनल हाईवे का एक बड़ा हिस्सा भी टूट गया। तमसा नदी उफान पर आने से टपकेश्वर महादेव मंदिर चारों तरफ से घिर गया।