Uttarakhand Cloudburst: Dehradun में बादल फटा, Tamasa नदी उफान पर...भारी तबाही
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 16 Sep 2025 09:18 AM (IST)
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के सहस्त्रधारा क्षेत्र में बादल फटने से भारी तबाही हुई है। बादल फटने के बाद मलबा मुख्य बाजार में घुस गया, जिससे कई दुकानें और घर इसकी चपेट में आ गए। तमसा नदी उफान पर है, जिसके कारण तपकेश्वर मंदिर और घाट पूरी तरह से डूब गए हैं। सहस्त्रधारा जाने वाली सड़क पूरी तरह से बह गई है, जो देहरादून को कौड़ी और टिहरी से जोड़ती है। भारी बारिश के कारण देहरादून के IT Park में कई लोग फंसे हुए हैं। एक फंसे हुए व्यक्ति ने बताया, "सुबह से ही फंसे हुए हैं। हमें अंदर जाना है और तब भी हम फंसे हुए हैं हमें जॉब करने जाना है तो हम लोग यहाँ पे सुबह से ही फंसे हुए है।" मौसम विभाग ने 8 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया था और 21 सितंबर तक और बारिश की संभावना जताई है। मसूरी में मलबे में दबने से एक मजदूर की मौत हो गई है। पुलिस ने बैरिकेड्स लगाकर लोगों को नदी-नालों से दूर रहने की सलाह दी है।