Delhi BMW Accident: पुलिस ने गगनप्रीत को 2 दिनों के न्यायिक हिरासत में लिया!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 16 Sep 2025 09:50 AM (IST)
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के सहस्त्रधारा क्षेत्र में देर रात बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है. मलबा मुख्य बाजार में आने से कई बड़े होटल और दुकानें क्षतिग्रस्त हो गईं, जबकि मसूरी में मलबे के कारण एक मजदूर की मौत हो गई. प्रशासन, SDRF और NDRF की टीमें राहत-बचाव कार्य में जुटी हैं. वहीं एक अन्य घटना में, दिल्ली में एक BMW कार दुर्घटना में वित्त मंत्रालय के अधिकारी नवजोत सिंह की मौत हो गई और उनकी पत्नी संदीप कौर गंभीर रूप से घायल हैं. नवजोत के बेटे नवनूर सिंह ने साजिश की आशंका जताते हुए सवाल उठाया कि उन्हें AIIMS की जगह दूसरे अस्पताल क्यों ले जाया गया. पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपी महिला गगनप्रीत कौर को गिरफ्तार कर पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे दो दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.