Bihar Election 2025: RJD पर 'गुंडागर्दी' के आरोप, Nitish Kumar के 'दल बदलू' होने पर भी चर्चा!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 09 Oct 2025 06:50 PM (IST)
एक टीवी डिबेट के दौरान हाजीपुर में राजनीतिक दलों के बीच तीखी बहस देखने को मिली। बहस के दौरान प्रतिभागियों के बीच अनुशासनहीनता और हंगामे की स्थिति बनी रही। एक प्रतिभागी ने राजद के 'संस्कार' पर सवाल उठाते हुए कहा कि 'ये गुंडागर्दी नहीं चलेगी'। उन्होंने आरोप लगाया कि जब राजद विपक्ष में होता है, तो उसके कार्यकर्ता प्रधानमंत्री की माता जी को गाली देते हैं। इस पर दूसरे प्रतिभागी ने पलटवार करते हुए कहा कि यह भाजपा द्वारा 'फिल्टर्ड' करवाया गया है। विधि व्यवस्था पर भी चर्चा हुई, जिसमें हाजीपुर शहर में अवैध हथियारों का मुद्दा उठाया गया। कांग्रेस के विकास विरोधी होने और नीतीश कुमार के 'दल बदलू' होने पर भी आरोप-प्रत्यारोप हुए। एक प्रतिभागी ने कहा कि नीतीश कुमार को सत्ता का मलाई खाने का मौका मिलता है तो वे अच्छे मुख्यमंत्री होते हैं, लेकिन मौका न मिलने पर 'दल बदलू' हो जाते हैं। डिबेट के दौरान जनता के मुद्दों पर चर्चा कम और आपसी आरोप-प्रत्यारोप अधिक हुए।