CAA Protest: आरोपियों पर दोष की मुहर लगाना क्या सही है?
shubhamsc | 08 Mar 2020 06:45 PM (IST)
यूपी की राजधानी लखनऊ में खलबली मची हुई है. बहुत सारे लोगों के बहुत सारे पोस्टर जगह जगह लगे हुए हैं. हिंसा फैलाने का आरोप है. सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने का आरोप है. आरोपियों पर दोष की मुहर लगाना क्या सही है?
पोस्टर लगाना हिंसा रोकने के लिए हिंसा को आमंत्रण नहीं है? यही है आज की सबसे गरम बहस
पोस्टर लगाना हिंसा रोकने के लिए हिंसा को आमंत्रण नहीं है? यही है आज की सबसे गरम बहस