कुछ घंटे बाद Odisha - Andhra Pradesh के तट से टकराएगा Cyclone Gulab, NDRF की 18 टीमें तैनात
ABP News Bureau | 26 Sep 2021 06:41 PM (IST)
कुछ महीनों पहले यास तूफान ने देश के तटीय हिस्सों में जमकर तबाही मचाई थी. वहीं अब बंगाल की खाड़ी में एक और नया तूफान तैयार हो रहा है...इस बार ये तूफान गुलाब बन कर ओडिशा और आंध्र प्रदेश के कुछ इलाकों को जलमग्न करने की तैयारी कर रहा है.