पेपर लीक मामले के बीच CSIR-UGC NET की परीक्षा भी स्थगित | NEET | NET | Paper Leak
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 22 Jun 2024 09:36 AM (IST)
यूजीसी नेट परीक्षा के बाद अब एनटीए (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) ने 25 जून से 27 जून के बीच होने वालीसंयुक्त सीएसआईआर-यूजीसी-नेट परीक्षा जून-2024 को स्थगित करने का ऐलान किया है. इस बीच परीक्षाओं में हो रहे फर्जीवाड़ा को लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है. शिवसेना (यूबीटी) नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने सीएसआईआर-यूजीसी-नेट परीक्षा को स्थगित करने पर बीजेपी सरकार और पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है.शिवसेना (UBT) नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने एक वीडियो जारी कर कहा कि "यह तीसरी परीक्षा है जिसे NTA ने स्थगित किया है. शिक्षा मंत्री ने कहा था कि उन्होंने जिम्मेदारी ली है, जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.