CRPF Jawan Kills Live-in Partner: Kutch में ASI की हत्या, Live-in Partner ने किया Surrender!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 21 Jul 2025 09:26 AM (IST)
गुजरात के कच्छ में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहाँ एक CRPF कॉन्स्टेबल ने अपनी Live-in Partner की हत्या कर दी। मृतक युवती गुजरात पुलिस में ASI के पद पर तैनात थी। आरोपी CRPF कॉन्स्टेबल दिलीप ने वारदात के बाद खुद थाने में जाकर सरेंडर कर दिया। यह घटना 18 जुलाई को रात करीब 10 बजे हुई। पुलिस के अनुसार, अरुणा और दिलीप के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा शुरू हुआ था। बहस इतनी बढ़ गई कि दिलीप ने गुस्से में आकर अरुणा का गला घोंट दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। अरुणा और दिलीप की मुलाकात साल 2021 में Instagram के जरिए हुई थी। दोनों पिछले कुछ समय से एक साथ रह रहे थे। हत्या के बाद दिलीप ने उसी थाने में सरेंडर किया, जहाँ उसकी प्रेमिका ASI के पद पर तैनात थी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।