मोबाइल गेमिंग एप से की गई करोड़ों की ठगी । ED RAID
ABP News Bureau | 11 Sep 2022 11:57 PM (IST)
कोलकाता के एक कारोबारी के घर ED ने छापा मारा तो बड़े भ्रष्टाचार का पराफाश हुआ। बेहद मामूली से दिखने वाले एक फ्लैट में करोड़ों का कैश दबाकर रखा गया था। ED की टीम ने 18 करोड़ रुपये इस फ्लैट से जब्त किए हैं। भ्रष्टाचार करके काला धन जमा करने वाले इस कारोबारी का नाम आमिर खान है। कोलकाता में इसके 6 ठिकानों पर छापा मारा गया। शनिवार को ED ने छापेमारी शुरू की और देर रात तक नोटों की गिनती चलती रही।