दिल्ली के रोहिणी में महिला सब इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या
ABP News Bureau | 08 Feb 2020 07:03 AM (IST)
दिल्ली के रोहिणी में महिला सब-इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. महिला पुलिसकर्मी का नाम प्रीति अहलवात था और वो पटपड़गंज थाने में तैनात थीं. पुलिस के मुताबिक, मृतक महिला साढ़े नौ बजे के आसपास रोहिणी ईस्ट मेट्रो स्टेशन से उतर कर पैदल अपने घर जा रही थी. उसी दौरान, एक अज्ञात हमलावर आया और पिस्तौल निकाल कर महिला पुलिस कर्मी के सिर में गोली मार दी, जिसके बाद महिला की मौके पर ही मौत हो गई.