CCTV में कैद पर पुलिस की पकड़ से बाहर....क्यों Maulana Saad नहीं हो पा रहा गिरफ्तार?
एबीपी न्यूज़ | 13 Jun 2020 02:47 PM (IST)
कोरोना को लेकर बरती गई बड़ी लापरवाही को लेकर मामला दर्ज किए जाने के बाद से ही फरार चल रहे जमात प्रमुख मौलाना साद पहली बार शुक्रवार को घर से बाहर निकला। सूत्रों के मूताबिक साद ने दिल्ली के जाकिर नगर की एक मस्जिद में जुमे की नमाज अदा की। मौलाना एफआईआर दर्ज होने के बाद सेल्फ क्वारंटाइन में होने की बात कहते हुए दिल्ली पुलिस की जांच में शामिल होने से बचता रहा था। साद ने दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को अभी तक अपनी कोरोनो टेस्ट रिपोर्ट भी नहीं सौंपी है