Delhi: कंझावला में हत्या के आरोपी पर अंधाधुंध फायरिंग, मौके पर ही मौत
ABP News Bureau | 20 Feb 2020 07:48 AM (IST)
देर रात दिल्ली का कंझावला इलाका गोलियों से गूंज उठा. कुछ कार सवार बदमाशों ने एक स्कॉर्पियो में बैठे शख्स पर अंधाधुंध गोलीबारी की है. बताया जा रहा है कि बदमाशों ने करीब 40 गोलियां चलाई हैं. स्कॉर्पयो में बैठे शख्स को करीब 20 गोलियां लगी. जिसके बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मरने वाले का नाम अंचिल बताया जा रहा है. जो एक महीने पहले ही हत्या की कोशिश के मामले में जेल से जमानत पर बाहर आया था. पुलिस फरार बदमाशों की तलाश में जुटी है.