Antillia कांड : 25 फरवरी की तस्वीरें आई सामने...Sachin वाजे की चाल मिलेगी तो खुलेगा राज
एबीपी न्यूज़ | 20 Mar 2021 09:36 AM (IST)
चाल मिलेगी तो राज खुलेगा....जी हां हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि मुंबई के एंटीलिया केस में कल रात NIA ने क्राइन सीन का रीक्रिएशन कराया है, और अगर वाजे की चाल 25 फरवरी को सीसीटीवी में कैद संदिग्ध से मैच हो गई तो एक बड़े राज का पर्दाफाश हो जाएगा