Breaking News :कल के Karachi हमले के बाद Mumbai के Taj Hotel को उड़ाने की धमकी
एबीपी न्यूज़ | 30 Jun 2020 10:39 AM (IST)
देश की आर्थिक राजधानी कही जाने वाली मुंबई में सुरक्षा से जुड़ी बड़ी खबर आई है. मुंबई स्थित ताज होटल को बम से उड़ाने का धमकी भरा फोन आया है. ये फोन पाकिस्तान से ताज होटल में आया है. फोन पर शख्स ने कहा, "कराची स्टॉक एक्सचेंज में हुआ आतंकी हमला सभी ने देखा. अब ताज होटल में 26/11 जैसा हमला एक बार फिर होगा.