तो क्या एनकाउंटर से आएगा इंसाफ का इंकलाब ? सड़ चुके सिस्टम से इंसाफ की उम्मीद कैसे करें ?
ABP News Bureau | 07 Dec 2019 09:13 PM (IST)
दिल्ली के निर्भया केस से लेकर हैदराबाद और फिर उन्नाव की बेटी को जिंदा जलाए जाने की वारदात से लगता है कि देश में कुछ नहीं बदला है. हैदराबाद के एनकाउंटर पर जश्न की तस्वीरें न्याय व्यवस्था को चिढ़ाने वाली हैं, लेकिन उन जश्न की तस्वीरें में सवाल भी हैं. आज हम आपको उन चार बेटियों की दास्तान बताने जा रहे हैं, जिन्होंने देश की न्याय व्यवस्था को झकझोर दिया.