रूपेश सिंह की बेटी से मिलकर भावुक हुए सुशील मोदी, रूपेश की बेटी ने कहा : हत्यारों को सजा मां देगी
एबीपी न्यूज़ | 15 Jan 2021 10:42 AM (IST)
रूपेश सिंह की आठ साल की बेटी से जब सुशील मोदी ने बातचीत की तो उसने कहा कि अंकल जब अपराधियों को पकड़ा जाए तब सबसे पहले उन्हें मेरी मां के सामने लाइएगा. मेरी मां उन्हें सबसे पहले सजा देंगी.