Davinder Singh: मर गई खुद्दारी, देश से कर दी गद्दारी; देखिए ये रिपोर्ट
ABP News Bureau | 18 Jan 2020 09:18 PM (IST)
सिर पर खाकी पगड़ी, कंधे पर चमकते सितारे लेकिन मन में लालच और लोभ ने देविंदर सिंह को देशद्रोही बना दिया. हिजबुल के दो खूंखार आतंकियों के साथ पकड़े गए देविंदर सिंह पर अब जांच का शिकंजा कस रहा है. हर रोज नए-नए खुलासे भी हो रहे हैं और जो बातें सामने आ रही हैं वो मुल्क के साथ हुई गद्दारी की गवाही दे रही हैं.