Sharjah से Lucknow के बीच Kitchen Appliances में सोने की तस्करी !
एबीपी न्यूज़ | 30 Jan 2021 08:33 AM (IST)
सोने की तस्करी के कई किस्से आपने सुने होंगे... लेकिन लखनऊ में एक ऐसे शातिर गोल्ड स्मगलर को गिरफ्तार किया गया है... जिसने कस्टम अधिकारियों की आंखों में धूल झोंकने के लिए तरकीब तो नायाब ढूंढी... लेकिन नाकाम रहा...