Israel Embassy : धमाके की जगह पर किया जा रहा है Recreation
एबीपी न्यूज़ | 30 Jan 2021 01:46 PM (IST)
दिल्ली में इजरायली दूतावास के बाहर धमाके का ईरानी कनेक्शन सामने आ रहा है. मौके से जांच एजेंसियों को एक लेटर मिला है, जिस पर लिखा है कि ये तो सिर्फ एक ट्रेलर था... इसी लेटर में ईरान के दो ईरानियों की हत्या का भी जिक्र है.