UP Police ने ज़ब्त की Vikas Dubey की गाड़ी जिससे सफर करके वो पहुंचा Ujjain
एबीपी न्यूज़ | 09 Jul 2020 02:27 PM (IST)
विकास दुबे की गिरफ्तारी के बाद उज्जैन पुलिस ने यूपी नंबर की एक गाड़ी को जब्त किया है. जिसका नंबर UP-32 KS-1104 है. गाड़ी की नेबर प्लेट पर हाईकोर्ट भी लिखा हुआ है. इस गाड़ी पर एडवोकेट के स्टीकर भी लगा हुआ है. इस गाड़ी में दो वकील आए हैं. पुलिस को शक है कि कहीं विकास इनके साथ ही ना आया हो. वकीलों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.