Nirbhaya के दोषियों को कैसे दी जाएगी फांसी ? देखिए
ABP News Bureau | 13 Jan 2020 08:12 AM (IST)
तिहाड़ में निर्भया के मुजरिमों के लिए फांसी का फंदा तैयार है... जेल प्रशासन ने डमी के साथ फांसी देने की रिहर्सल भी की है. डमी फांसी में रस्सी की जांच होती है, जिसमें देखा जाता है की रस्सी फांसी पर लटकने वाले का वजन झेल सकती है या नहीं, और दोषियों के बाराबर वाले वजन को आधे घंटे तक रस्सी पर लटकाया जाता है. निर्भया के दोषी मुकेश सिंह, विनय शर्मा, अक्षय ठाकुर और पवन गुप्ता को 22 जनवरी की सुबह फांसी दी जानी है.