Crime News : निकाह की 'खूनी नागिन' का कबूलनामा | Sansani
वो लडकी जब से दुल्हन बनी थी....तभी से उसके दिमाग में चल रही थी एक
खतरनाक साजिश...साजिश अपने दूल्हे के खून की....पति की लाश पर आशिक से अय्याशी की....लोग दुल्हन की साजिश से अंजान थे....और फिर जो हुआ उसकी खूनी तस्वीरों ने सारे शहर में फैला दी सनसनी
एक जश्न....जिसके साथ चल रही थी मौत की खतरनाक साजिश...तस्वीरें एक दूल्हे के बारात की हैं...जहां लोग खुशियों से नाच रहे थे....और इससे थोडी ही दूर दुल्हन... दूल्हे के मर्डर की तैयारी कर रही थी....दूल्हा... दुल्हन के दिल की हलचलों से अंजान था....वो नहीं जानता था कि वो जिस दुल्हन से शादी करने जा रहा है..असल में वो उसकी लाश पर अय्याशी का ख्वाब देख रही है....दूल्हे की बारात....गाजे बाजे के साथ दुल्हन के दरवाजे पर पहुंची.....और फिर तमाम लोगों की मौजूदगी में निकाह पढा गया....दुल्हन ने कहा- निकाह कबूल है..कबूल है...कबूल है....और फिर दुल्हन के इसी कबूलनामे के साथ कातिलों की टोली मौत बनकर दूल्हे के पीछे लग गई....कौन है वो दुल्हन जिसने अपनी निकाह के साथ ही दूल्हे के मर्डर का पूरा इंतजाम लिया था...कौन है वो बेवफा जो मिलन की पहली रात से ही पति के खून का बाट जोह रही थी....कहानी बेहद डरावनी है...एक दुल्हन की साजिशों की ये खूनी कहानी यूपी के बस्ती की है..पुलिस के मुताबिक 13 नवंबर को बस्ती के बेदीपुर गांव में रहने वाले अनीस ने बडे ही धूमधाम से रुखसाना से निकाह किया था....ये तस्वीरें उन्हीं यादगार पलों की हैं....जब घर से निकली थी अनीस की बारात...मुंबई में नौकरी करने वाला अनीस एक कार में सवार था....और उसके घरवाले जमकर डांस कर रहे थे....