क्या Delhi के दंगों का Connection मरकज़ से है? कौन है Faisal Farooqi? | Master Stroke
एबीपी न्यूज़ | 05 Jun 2020 10:04 PM (IST)
आपको याद होगा इसी साल फरवरी महीने में दिल्ली में जो दंगे हुए थे.. उसमें कई जगह गुलेल मिली थी.. इन गुलेल के जरिए बस्तियों पर पेट्रोल बम और पत्थर फेंके गए थे.. ऐसी ही एक बड़ी गुलेल शिव विहार इलाके में एक स्कूल की छत पर मिली थी.