जब Punjab के रोपड़ जेल से Mukhtar Ansari को लेकर निकली UP Police
एबीपी न्यूज़ | 06 Apr 2021 03:24 PM (IST)
मुख्तार को जिस एंबुलेंस में लाया जा रहा है उसके शीशों को पूरी तरह से ढका गया है. एंबुलेंस के आसपास यूपी पुलिस की तकरीबन 8 गाड़ियां चल रही हैं. यूपी पुलिस ये लगातार प्रयास कर रही है कि कोई भी वाहन मुख्तार की एंबुलेंस के करीब न पहुंच पाए