Mumbai : Sachin Vaje के नए राज से उठा पर्दा, मीना जार्ज ने किए कई खुलासे
एबीपी न्यूज़ | 04 Apr 2021 09:36 PM (IST)
एंटीलिया विस्फोटक कांड में NIA पिछले 3 दिनों से मीना जार्ज नाम की महिला से पूछताछ कर रही है. मीना जार्ज वही महिला है जो मुम्बई के ट्राइडेंट होटल में दिखी थी और इस महिला को मिस्ट्री गर्ल नाम दिया गया था. NIA को सचिन वाज़े और मीना जार्ज नाम का जॉइंट बैंक एकाउंट और लॉकर मिला है.