Ujjain SP से सुनिए- कैसे गिरफ्त में आया Vikas Dubey?
एबीपी न्यूज़ | 09 Jul 2020 09:48 PM (IST)
उज्जैन SP मनोज कुमार सिंह ने बताया कि विकास दुबे ने पहले अपना नाम और आईडी गलत बताई. गंभीरता से पूछताछ करने पर उसने विकास दुबे नाम बताया. कंफर्म करने के लिए हमने यूपी SSP से संपर्क किया. वहां से फोटो मंगवाकर तफ्तीश की. हमने उसे यूपी STF की टीम के हवाले कर दिया है।टीम उसे लेकर यूपी रवाना हो गई है.