Kanpur Encounter: क्या पुलिसवाले ने ही ली अपने 8 साथियों की जान? कौन है यूपी पुलिस का 'विभीषण' ?
एबीपी न्यूज़ | 05 Jul 2020 06:03 PM (IST)
आठ पुलिसकर्मियों की हत्या करने वाला कुख्यात अपराधी विकास दुबे अब तक फरार है. विकास दुबे और उसके सहयोगियों को पकड़ने के लिये पुलिस की 25 टीमें लगायी गयी हैं जो प्रदेश के विभिन्न जिलों के अलावा कुछ दूसरे प्रदेशों में भी छापेमारी कर रही हैं. जांच के दौरान यह जानकारी सामने आई है कि दुबे का कई राज्य के राजनेताओं और कानून प्रवर्तन एजेंसी- उप्र पुलिस के साथ गहरे संबंध थे.