JNU Case: नकाबपोश लड़की की हुई पहचान
ABP News Bureau | 13 Jan 2020 10:06 AM (IST)
जेएनयू के साबरमती होस्टल में 5 जनवरी को जिन नकाबपोश लोगो ने तोड़फोड़ की थी उनमे से चेक शर्ट पहनी एक लड़की भी शामिल थी. क्राइम ब्रांच ने इस लड़की की पहचान कर ली है. नक़ाबपोश लड़की दिल्ली यूनिवर्सिटी की दौलत राम कॉलेज की छात्रा है.लड़की से पुलिस नोटिस देकर पूछताछ करेगी. आज भी जेएनयू के पहचाने गए 9 छात्रों में से कुछ को नोटिस देकर क्राइम ब्रांच ने कमला मार्किट क्राइम ब्रांच के दफ्तर पर पूछताछ में शामिल होने को कहा है.