Jammu और Kashmir में ज्वैलर की गोली मारकर हत्या, TRF नाम के आतंकी संगठन ने ली हत्या की जिम्मेदारी
एबीपी न्यूज़ | 02 Jan 2021 09:09 AM (IST)
श्रीनगर में आतंकियों ने एक ज्वैलर की गोली मारकर हत्या कर दी है। श्रीनगर के व्यस्त बाजार में दुकान में घुसकर सतपाल निश्चल नाम के ज्वैलर की हत्या की गई। 70 साल के पंजाबी ज्वैलर निश्चल करीब चार दशकों से श्रीनगर में रहे रहे थे। निश्चल मूल रूप से गुरदासपुर के रहने वाले थे।